नई दिल्ली। पटना से दिल्ली आने वाली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। इंडिगो की इस फ्लाइट में 169 यात्री सवार थे। पटना एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के टेकऑफ करने के तुरंत बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया।
बता दें कि इंडिगो के इस प्लेन ने पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8.42 पर उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया। जांच के दौरान रनवे पर मरे हुए पक्षी के अवशेष मिले हैं।