चमोली : उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। भारी बारिश ने आफत मचाई हुई है। इसी कारण मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। SDRF ने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है। सर्च जारी है। अगले चार दिन राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश की संभावना है। लैंडस्लाइड, अचानक से बाढ़ और बिजली गिरने का अलर्ट भी रहेगा। यहां तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।