सावन में उत्तर भारत के लाखों हिंदू श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। भगवान शंकर के प्रति अपनी आस्था और अलग-अलग कामनाओं के साथ भक्त इस कठिन तपस्या को पूरी करते हैं। इनमें एक है दिल्ली का रहने वाला राहुल जिसकी कहानी खूब वायरल हो रही है। नरेला का रहने वाला राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के आईपीएस बन जाने की कामना के साथ 121 लीटर गंगाजल वाला कांवड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली के लिए निकला और उसकी यात्रा अब आखिरी चरण में है।
बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर राहुल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि यह उसकी चौथी कांवड़ है। वह पिछले साल भी 101 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से दिल्ली पहुंचा था। इस बार उसने 20 लीटर अधिक गंगाजल लिया है। उसकी मनोकमना पूछने पर राहुल ने बताया कि उसकी प्रेमिका आईपीएस बनने की तैयारी कर रही है और वह उसके लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करता है।
राहुल ने कहा कि प्रेमिका आईपीएस बन जाए, यही कामना लेकर वह कांवड़ यात्रा में हर बार शामिल होता है। उसने कहा कि जब तक भगवान उन दोनों की मनोकामना पूरी नहीं करते हैं वह कांवड़ लाता रहेगा। हालांकि, राहुल खुद अभी इंटर का ही स्टूडेंट है। राहुल ने कहा कि प्रेमिका के आईपीएस बन जाने के बाद दोनों शादी करेंगे। हरिद्वार से दिल्ली के बीच की दूरी करीब 220 किलोमीटर है। राहुल ने बिना किसी बाधा के करीब 150 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें:सुशासन के लिए मुझे मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार: अरविंद केजरीवाल
हरिद्वार से दिल्ली के अलावा, पश्चिमी यूपी के कई शहरों, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के श्रद्धालु कांवड़ लाते हैं। अपनी क्षमता अनुसार कोई एक लीटर तो कोई 100 लीटर गंगाजल भी लेकर चलते हैं। कुछ भक्त बेहद आकर्षक सजे-धजे कांवड़ लाते हैं जिनकी शोभा देखते ही बनती है। वहीं, बहुत से युवा डाक कांवड़ भी लाते हैं।