प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों को गहरा करने तथा द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं। हमारी बातचीत में व्यापार संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि आने वाले समय में इस तरह के संबंधों के पनपने की अपार संभावनाएं हैं।” उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “स्वच्छ ऊर्जा, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर काबू पाना भी हमारी बातचीत में चर्चा के प्रमुख विषय थे। अन्य क्षेत्र जहां हम और भी अधिक निकटता से काम करेंगे, उनमें रक्षा, सुरक्षा, एआई और कृषि शामिल हैं। अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर और डीपीआई में भारत-ब्राजील सहयोग से हमारे लोगों को लाभ होगा।”
इससे पहले, ब्राजील ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को देश की अपनी मौजूदा राजकीय यात्रा के दौरान अपना सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के लिए 26वां वैश्विक सम्मान था और 2 जुलाई से शुरू हुई उनकी पांच देशों की मौजूदा यात्रा का तीसरा सम्मान था।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 2 से 9 जुलाई 2025 तक पांच देशों (घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील एवं नामीबिया) की राजकीय यात्रा पर हैं और 9 जुलाई को उनकी इस यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया है। पीएम मोदी ने आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि मेरा अंतिम गंतव्य नामीबिया होगा, जो एक विश्वसनीय साझेदार है, जिसके साथ हमारा उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का साझा इतिहास है।