चेन्नई। दक्षिण रेलवे के चेन्नई बीच-अरक्कोणम खंड पर तिरूवल्लुर स्टेशन के पास रविवार को डीजल से लदी मालगाड़ी के कम से कम 18 टैंकरों में आग लग गई और कई टैंकर पटरी से उतर गए जिसके कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण रेलवे के सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 05:30 बजे चेन्नई हार्बर से वालाजाह रोड साइडिंग जा रही डीजल से लदी मालगाड़ी के बीच के टैंकर में आग लग गयी तथा कई अन्य टैंकर पटरी से उतर गए। आग से पूरे इलाके में काला धुआं भर गया और प्रशासन ने स्थानीय लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।
इंजन के बाद तीसरे टैंकर में आग लग गई जो 19वें टैंकर तक फैल गई। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए और तिरुवल्लूर के स्टेशन मास्टर ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के रूप में ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दलों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राहत और बचाव कार्य तथा पटरियों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी है।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं के साथ निकट समन्वय में बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। ऐहतियात के तौर पर आसपास के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चेन्नई जाने वाले आस-पास के स्टेशनों और रास्ते में रुकी ट्रेनों में फंसे यात्रियों को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एमटीसी) की बसों के माध्यम से वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था प्रदान की गयी।
घटना के बाद चेन्नई सेंट्रल से शुरू होने वाली या वहां समाप्त होने वाली कुल 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई अन्य ट्रेनों का या तो मार्ग बदल दिया गया या उन्हें समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया है।