नारायणगढ़ (सुशील कुमार) : डी.ए.वी. सी.सैं पब्लिक विद्यालय नारायणगढ़ में गुलाबी पंख जागरूक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।शिविर में डॉक्टर पूनम शर्मा ने लड़कियों को सर्विक्स कैंसर ,डॉक्टर सुधा गुप्ता ने व्यक्तिगत स्वच्छता और डॉ. अनिरूध भूषण ने मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के कारण व उपाय बताए । विद्यालय सभागार में डॉक्टरों का स्वागत स्कूल कोर्डिनेटर श्रीमती निर्मला देवी और तरनजीत कौर ने किया। डॉक्टर ने छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण को साफ़ और स्वच्छ रखने का सुझाव दिया जिसमें बीमारी व संक्रमणों से बचा जा सके ।उन्होंने कहा कि छात्राओं को मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान और योगा करना चाहिए ,जिससे उनमें सामाजिक,मानसिक व शारीरिक सुधार होगा। छात्रों ने स्कूल की मेडिकल इंचार्ज नेहा की सहायता से विभिन्न जिज्ञासाओं की पूर्ति की। प्रधानाचार्य डॉक्टर आर पी राठी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुलाबी पंख शिविर एक सराहनीय क़दम है ।ऐसे जागरूक शिविर छात्राओं के भावी जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। कोर्डिनेटर श्रीमती तरनजीत कौर ने डॉक्टर पूनम शर्मा डॉक्टर सुधा गुप्ता और डॉक्टर अनिरुद्ध भूषण को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शिविर गुलाबी पंख के द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया ।