सिरसा।(सतीश बंसल) रानियां की खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं को डिप्टी डीईओ के पद पर पदोन्नत होने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ रानियांने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। खंड प्रधान कन्हैया लाल चाहर ने बताया कि उनका खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में भी 2 साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है।
उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रहते सुनीता साईं ने ब्लॉक के स्कूलों में सुधार के लिए भरसक प्रयास किए। टीचरों के साथ बेहतर तरीके से समन्वय स्थापित कर बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी। चाहर ने कहा कि उन्होंने जिस भी स्कूल में संसाधनों की कमी थी या स्टाफ संबंधी कोई समस्या थी, उसका तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया। उनके व्यवहार के कारण स्टाफ सदस्य उनके मुरीद हो गए थे। इस मौके पर प्रिंसीपल इंद्रजीत, एपीसी बलबीर, रामकुमार गोदारा, हरीसिंह कासनियां, जगदीश खुंडिया, रामगोपाल, प्रदीप, नथुराम, राजपाल गोदारा, राजकुमार ढाका, सुधीर सुथार, प्रवीन कुमारी, मधुबाला, शारदा, रीना सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।