नारायणगढ़ (सुशील कुमार) : भारत की अग्रणी और नवोन्मेषी टाइल्स एवं सेनेटरीवेयर ब्रांड सिम्पोलो सेरामिक्स ने आज नारायणगढ़ में गुरु एंटरप्राइजेज (सुमन दुआ) के साथ मिलकर अपने एक्सक्लूसिव सिम्पोलो शॉपी का भव्य शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सिम्पोलो सेरामिक्स के श्री अश्वनी असीजा, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट - नॉर्थ, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री विनोद कसाना, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और श्री राजीव यादव, सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर – नारायणगढ़ भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह शॉपी ग्राहकों को सिम्पोलो के प्रीमियम टाइल्स और सेनेटरीवेयर की विस्तृत रेंज एक आधुनिक, आकर्षक और सुविधाजनक वातावरण में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोली गई है। यह उद्घाटन सिम्पोलो के ग्राहकों तक गुणवत्ता और नवीनता पहुंचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन समारोह के दौरान श्री अश्वनी असीजा ने नारायणगढ़ में ब्रांड की उपस्थिति को विस्तार देने पर प्रसन्नता व्यक्त की और गुरु एंटरप्राइजेज की टीम को उत्कृष्ट साझेदारी के लिए बधाई दी।
सुमन दुआ के नेतृत्व में गुरु एंटरप्राइजेज का उद्देश्य है कि वे स्थानीय बाजार में विश्वस्तरीय टाइलिंग समाधान उपलब्ध कराएं और गृहस्वामी, आर्किटेक्ट्स व इंटीरियर डिज़ाइनर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करें।
सिम्पोलो सेरामिक्स अपने अत्याधुनिक डिज़ाइनों, तकनीक-आधारित उत्पादों और देशभर में बढ़ते एक्सक्लूसिव शोरूम्स के माध्यम से टाइल इंडस्ट्री में नए मानदंड स्थापित कर रहा है