सिरसा।।(सतीश बंसल) भगवान परशुराम धर्मशाला में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष प्रो. दयानंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान डा. राधेश्याम शर्मा, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रधान श्री गुर्जर गौड़ महासभा हरियाणा के प्रधान इंद्र पाईवाल ने उपस्थित दर्ज करवाई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि डा. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि सभी ब्राह्मण समाज के लोग कुछ समाज को तोडऩे वाली ताकतों से सावधान होकर एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हंै। समाज के उत्थान के लिए बेहतर काम करने वाले समाज के लोगों को प्रोत्साहित करने का एक बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि संस्था में वही लोग आगे आएं, जो संस्था को पर्याप्त समय दे सकें, ताकि संस्था से जुड़े कार्य तय समय पर हो सकें और संस्था निरंतर गतिमान रह सके। इस मौके पर अध्यक्ष प्रो. दयानंद शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम ने समाज में अन्याय के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज को बुलंद किया। समाज के लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अन्याय के खिलाफ लड़ें और सच्चाई का साथ दें। प्रधान श्री गुर्जर गौड़ महासभा हरियाणा के प्रधान इंद्र पाईवाल ने कहा कि जिा व्यक्ति के पास न तप, न ज्ञान, न धर्म, न शील, न गुण है वह मनुष्य पशु के समान है। ब्राह्मण समाज तो बुद्धिजीवी समाज है और यह वर्ग समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। इसलिए संगठित होकर समाज की तरक्की के लिए मिलकर प्रयास करें। कार्यक्रम के दौरान समाज के अनेक युवाओं को जिन्होंने समाज का नाम किसी न किसी क्षेत्र में रोशन किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभा के अध्यक्ष प्रो. शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे श्री गीता भवन मंदिर में हवन यज्ञ होगा व चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा, जिसमें पूर्व सूचना आयुक्त, हरियाणा भूपेंद्र धर्माणी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर सुभाष दाधिच, बंसीधर जोशी, रोशन लाल वशिष्ठ, विरेंद्र तिन्ना, राजेंद्र कड़वासरा, सुशील शर्मा, योगेश शर्मा, विजय जोशी, मुकेश रोहिल्ला, सुमन शर्मा, एडवोकेट भावना शर्मा, कोशल्या देवी, हिसार से दयानंद शर्मा, सुभाष चंद्र हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के सदस्य, सीताराम जोशी, रितेश जोशी, अर्जुन पंडित, रविंद्र चौहान, शैफाली शर्मा, तरूण भाटी, देव वशिष्ठ, महेश शर्मा, देवेंद्र टक्कर, हरीश मुदगिल, वेद चाडीवाल, मेघनाथ शर्मा उपस्थित थे। रवि रंजन ने मंच संचालन बखूबी किया।