सिरसा, मई।(सतीश बंसल) उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ तय समय में पूरा करें, ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्घता के साथ स्थाई समाधान हो, यही जिला प्रशासन की प्राथ्मिकता है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उपायुक्त शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठï के तहत साप्ताहिक समीक्षा बैठक उपरांत जिला के वरिष्ठï अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर व सीएम विंडों पर आने वाले शिकायतों के शीघ्र निपटान में तत्परता के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, डीआरओ संजय चौधरी, डीडीपीओ बलजीत सिंह, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।