मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म धडक़ 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वर्ष 2018 में प्रदर्शित जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धडक़ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म धडक़ का सीक्वल धडक़ 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। धडक़ 2 की कहानी दो ऐसे प्यार करने वालों पर आधारित है, जिनके बीच सोशल स्टेटस की दीवार इतनी बड़ी होती है उनका अटूट प्यार भी उसे तोड़ नहीं पाता। ट्रेलर की शुरुआत निलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी ) और विधि (तृप्ति डिमरी) से होती है, जिनकी मुलाकात कॉलेज में होती है।
दोनों एक ही क्लास में होते हैं, दोस्ती से शुरू हुआ उनका यह रिश्ता प्यार में बदल जाता है। शुरुआत में सब ठीक होता है, लेकिन जैसे ही विधि के परिवार को निलेश के बारे में पता चलता है तो तूफान आ जाता है। ऊंचे जाति की निधि का छोटे जाति वाले लडक़े के साथ होना उनके परिवार को रास नहीं आता है। वो लोग निलेश को मारते हैं उसकी और उनके परिवार को अपमानित करते हैं। उस पर कीचड़ उछालते हैं। परिवार पूरी कोशिश करता है कि विधि, निलेश से दूर हो जाए, लेकिन वह उसका साथ छोडऩे के लिए तैयार नहीं है। धडक़ 2 में तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी