न्यूयॉर्क। सातवीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच ने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज़ को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका मुकाबला स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज से होगा। आर्थर ऐश स्टेडियम में मंगलवार रात हुए यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल जोकोविच ने फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर अपने ग्रैंड स्लैम जीतने के सपने को बरकरार रखा। जोकोविच ने फ्रिट्ज के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 11-0 कर लिया और साल के लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 38 वर्षीय जोकोविच न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड 25वां मेजर खिताब और अपने 11वें फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जहां वह पहले ही चार बार ट्रॉफी जीत चुके हैं।
मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, “यह एक बेहद करीबी मुकाबला था। सच कहूं तो, मुझे नहीं पता कि मैं कैसे जीत गया। मैच के कुछ हिस्सों में वह बेहतर खिलाड़ी थे, और कुछ अंकों ने जीत का फैसला कर दिया।” इस जीत के साथ ही जोकोविच ने यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में जिमी कॉनर्स के 14-0 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और न्यूयॉर्क में अपने करियर के 19वें सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनके अगले प्रतिद्वंद्वी स्पेन के दूसरे वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज होंगे, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।