न्यूयार्क; पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका यूएस ओपन के वूमंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने चौथे राउंड में अमरीका की कोको गॉफ को 6-3, 6-2 से हराया। ओसाका 2020 के बाद पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। दोनों खिलाडिय़ों की अब तक छह मुकाबले हुए। ओसाका की गॉफ के खिलाफ ओवरऑल यह तीसरी जीत थी। गॉफ ने भी ओसाका को इतने ही बार हराया है।
नाओमी ओसाका ने कहा, मैं बस यहां आकर खेलने का मौका चाहती थी। यह दुनिया का मेरा पसंदीदा कोर्ट है, और यहां वापस आना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। 27 वर्षीय जापानी खिलाड़ी का सामना अब चेक गणराज्य की 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से होगा।
पोलैंड की इगा स्वियाटेक एलेक्•ोंड्रोवा को हराकर अगले दौर में
यूएस ओपन में महिलाओं के अन्य मुकाबलों में, पोलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियाटेक ने एकातेरिना एलेक्•ोंड्रोवा को 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला युगल के तीसरे दौर के मुकाबले में, एलेक्•ोंड्रोवा और चीन की झांग शुआई को अमरीका की अनुभवी वीनस विलियम्स और कनाडा की लेयला फर्नांडीज की जोड़ी ने 6-3, 6-4 से हरा दिया। एक अन्य चीनी खिलाड़ी युआन यू और उनकी कोलंबियाई जोड़ीदार कैमिला ओसोरियो को टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा की अमेरिकी-चेक जोड़ी ने
6-2, 6-2 से हरा दिया।
महिला युगल मुकाबले में अमरीकी धुरंधर वीनस विलियम्स जीतीं
अमरीकी धुरंधर वीनस विलियम्स ने लैला फर्नांडिज के साथ अमरीकी ओपन महिला युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वीनस ने अपनी छोटी बहन सेरेना से कहा है कि वह उनका मैच देखने आए। वीनस और लैला ने 12वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और झांग शुआइ को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा।