चंडीगढ़: शहर की पहचान बन चुकी सुखना लेक सोमवार को उस वक्त चर्चा में आ गई जब वहां अचानक 12 फुट लंबा अजगर नजर आया। सुबह-सुबह घूमने आए लोगों ने जैसे ही उसे देखा, वहां चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
अजगर ने ऊंचे पेड़ पर ली शरण, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेक प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। जब तक टीम वहां पहुंची, अजगर पास के एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ चुका था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने क्रेन बुलवाई और सावधानीपूर्वक उसे नीचे उतारा।
डर के बाद दिखी जिज्ञासा, लोग लेने लगे अजगर के साथ सेल्फी शुरुआती दहशत के बाद, धीरे-धीरे वहां मौजूद लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी। कुछ ही मिनटों में वो अजगर, जिससे पहले लोग डर रहे थे, अब फोटो खिंचवाने का 'सेलिब्रिटी' बन चुका था। कई पर्यटकों ने अजगर के पास खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाए।
वन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा वन विभाग ने बताया कि अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया है और उसे जंगल में सही स्थान पर छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने यह भी अपील की कि ऐसे मामलों में लोगों को घबराने की बजाय प्रशासन को तुरंत सूचना देनी चाहिए।
पहली बार नहीं, सुखना लेक में पहले भी आ चुके हैं वन्य जीव जानकारों के अनुसार, सुखना लेक के आसपास हरियाली और प्राकृतिक वातावरण होने के कारण कभी-कभी ऐसे वन्य जीव भटक कर पहुंच जाते हैं। यह प्राकृतिक गतिविधियों का हिस्सा है, लेकिन आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।