मोहाली: मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग झुलस गए। आग देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं।