अंबाला : अंबाला में 18 अक्टूबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रपति एयरफोर्स के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन अब यह आयोजन आगे के लिए टाल दिया गया है। जल्द ही कार्यक्रम की नई तारीख घोषित की जाएगी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और प्रोटोकॉल तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली थी। राष्ट्रपति सचिवालय की टीम भी अंबाला पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करने वाली थी। हालांकि, कार्यक्रम स्थगित होने से प्रशासन ने फिलहाल सभी तैयारियां अस्थायी रूप से रोक दी हैं। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन देश के सबसे पुराने और रणनीतिक रूप से अहम ठिकानों में शामिल है।