बारिश के बीच हिमाचल से एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे (NH) पर थलोट टनल के मुहाने पर अचानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हो गया, जिससे टनल के अंदर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। टनल के दोनों तरफ फंसे वाहन, घंटों से अटका सफर
टनल के एक ओर चट्टानों और मलबे के गिरने से रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया है। भीतर फंसे वाहन ट्रैफिक में घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। कई पर्यटक, लोकल लोग और बसें रास्ते में अटकी हैं। बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, हाईवे बंद होने से वैकल्पिक मार्ग की तलाश
हाईवे बंद होने के कारण कुल्लू और मंडी के बीच संपर्क टूटा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक रूट का सुझाव देने के लिए स्थिति का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। सावधान रहें: यात्रा से पहले लें अपडेट
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो यात्री मंडी या कुल्लू की ओर यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे पहले हाईवे की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।