बेंगलुरु। तनुष कोटियान (चार विकेट) और अंशुल काम्बोज (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने शनिवार को पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए को 199 के स्कोर पर समेटने के बाद स्टंप के समय चार विकेट पर 119 रन बना बना लिए और उसे जीत के लिए 154 रनों की दरकार है। दक्षिण अफ्रीका ने कल के 30 रन के स्कोर आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में इंडिया को पहली सफलता गुरनूर बरार ने जॉर्डन हरमन (12) को आउटकर दिलाई। इसके बाद लेसेगो सेनोक्वाने और ज़ुबैर हम्जा को 84 के स्कोर तक ले गए।
मानव सुथार ने हम्जा (37) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इंडिया ए के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और अपने विकेट गंवाते रहे। कप्तान मार्केस ऐकरमैन (पांच), लेसेगो सेनोक्वाने (37), रूबिन हरमन (15), टियान वैन वुरेन (तीन), रिवाल्डो मूनसामी (छह), शेपो मोरेकी (25) और प्रीनेलान सुब्रायेन 15 रन बनाकर आउट हुये। 49वें ओवर में बरार ने ओकुहले सेले (एक) को आउटकर 199 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का अंत किया। पहली पारी में 75 रनों की बढ़त के साथ इंडिया को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला।
दूसरी पारी में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं और उसने 32 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। आयुष म्हात्रे (छह), देवदत्त पड़िक्कल (पांच) और साई सुदर्शन 12 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद रजत पाटीदार और कप्तान ऋषभ पंत ने पार को संभाल। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। टियान वैन वुरेन ने रजत पाटीदार 28 रन पर आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने चार विकेट पर 119 रन बना लिये है। ऋषभ पंत (नाबाद 64) और आयुष बदोनी बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए शेपो मोरेकी ने दो विकेट लिये । टियान वैन वुरेन और ओकुहले सेले ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।