Friday, December 19, 2025
BREAKING
Supreme Court ने ECI को SIR विस्तार याचिकाओं पर 31 दिसंबर तक फैसला करने का दिया आदेश दिल्ली ब्लास्ट मामला में NIA को मिली बड़ी सफलता, 9वां आरोपी गिरफ्तार Himachal: शिक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित 21 दिसंबर को शिमला के 57 हजार से अधिक बच्चों को पिलाएंगे पोलियो ड्रॉप्स संजय अवस्थी का मिशन अर्की: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार 15 बार भी समझाने पर नहीं समझे, FMDA ने ग्रीन बेल्ट से अवैध अतिक्रमणों को हटाया हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 'पगड़ी' अवतार बना चर्चा का विषय... हरियाणा विधानसभा: सदन में 5 विधायक हुड्डा के साथ 'एक जैसी ड्रेस' में पहुंचे, इस खास वजह से अपनाया ये पहरावा घाटे में कंपनी, लेकिन रिटर्न 55,000%, RRP Semiconductor पर सेबी की नजर रुपए में गिरावट चिंता की बात नहीं, चीन-जापान की मुद्रा भी गिरी थी, संजीव सान्याल

हिमाचल

Himachal: शिक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

18 दिसंबर, 2025 06:06 PM

शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित एक समारोह में ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने जुब्बल की ख्याति धान्टा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर की रिया को चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। यह तीनो हॉस्टल की छात्राएं हैं।


रोहित ठाकुर ने बताया कि ठाकुर रामलाल सवर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल क्षेत्र का एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है और अब इस संस्थान को "सीबीएसई" से मान्यता मिल चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी और यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्रतिस्थापित करेगा।


गौरतलब है कि यह खेल छात्रावास जिला शिमला का एक महत्वपूर्ण खेल प्रशिक्षण केंद्र है और यहाँ की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस छात्रावास में वर्तमान में 55 छात्राएं वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही हैं। 2025 में स्कूल और फेडरेशन स्तर पर 33 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर और 3 छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सरकार खेलों के विषय में गंभीर है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पूरे प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास है जहाँ पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन सभी में सबसे बड़ा छात्रावास बन कर उभर रहा है। इस खेल छात्रावास की स्थापना सन 1987 में हुई थी उस समय से यहाँ वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। किन्तु पिछले 2 वर्षों के दौरान यहाँ कबड्डी और बैडमिंटन दो अतिरिक्त खेलों को भी शामिल किया गया है और अब यहाँ पर वॉलीबॉल और कबड्डी की 20-20 सीटों के साथ बैडमिंटन की 15 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से इस छात्रावास के नए भवन का निर्माण हुआ है जिससे इस छात्रावास में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।


खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का एक विशेष महत्त्व है। खेलों से जहाँ एक ओर बच्चों के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है वहीँ दूसरी ओर एक स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि वर्त्तमान में सरकार ने खेलों कोई बढ़ावा देने की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसमें खिलाड़ियों की "डाइट मनी" को 120 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये करने के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना शामिल है।


राजकीय चिकित्सालय जुब्बल में चल रही गतिविधियों का किया निरिक्षण
अपने कार्यक्रम के अगले चरण में शिक्षा मंत्री राजकीय चिकित्सालय जुब्बल पहुंचे जहां पर उन्होंने चिकित्सालय में चल रही गतिविधियों का निरिक्षण किया। अस्पताल के अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल जुब्बल एक बड़ा चिकित्सा संस्थान है और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के उदेश्य से इस अस्पताल में कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जुब्बल में इस समय विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे कि स्थानीय नागरिकों को लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान की स्थिति को बेहतर करने कि दिशा में वह निरंतर प्रयत्नशील हैं।


रोहित ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन को स्थापित कर दिया गया है। साथ ही एक्स-रे मशीन को भी दुरुस्त कर दिया गया है। इनसे मरीज़ो को अपना इलाज कराने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले सर्दी के मौसम के मद्देनज़र मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये और बिजली हीटर, कंबल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाये और पानी की टकियों को साफ और सुरक्षित रखा जाए जिससे कि रोगियों और उनके परिजनों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने अस्पताल में नर्सो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पड़े कुछ पदों को भरने का आश्वासन भी दिया।


सरहाना गाँव के शेर सिंह शर्मा को किया सम्मानित
रोहित ठाकुर ने बढ़ाल पंचायत के सरहाना गाँव के शेर सिंह शर्मा को सम्मानित किया। गौरतलब है कि शेर सिंह शर्मा पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत अधिकारी हैँ और कई वर्षों से हर महीने अस्पताल प्रशासन को 1000 रूपये की धनराशि अपनी पेंशन से दान करते हैँ। शिक्षा मंत्री ने उनके इस सेवा भाव के लिए साधुवाद दिया और साथ ही यह भी कहा कि समाज में इस प्रकार के व्यक्तित्व एक मिसाल कायम करते हैं जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

Have something to say? Post your comment

और हिमाचल खबरें

21 दिसंबर को शिमला के 57 हजार से अधिक बच्चों को पिलाएंगे पोलियो ड्रॉप्स

21 दिसंबर को शिमला के 57 हजार से अधिक बच्चों को पिलाएंगे पोलियो ड्रॉप्स

संजय अवस्थी का मिशन अर्की: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

संजय अवस्थी का मिशन अर्की: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

Weather Update: घने कोहरे की चपेट में आया हिमाचल, यह दो दिन बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

Weather Update: घने कोहरे की चपेट में आया हिमाचल, यह दो दिन बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

हिमाचल के अभिन्न उपाध्याय बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

हिमाचल के अभिन्न उपाध्याय बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

शिमला निगम का बड़ा फैसला: कारोबारी बिना लाइसेंस नहीं कर पाएंगे कारोबार

शिमला निगम का बड़ा फैसला: कारोबारी बिना लाइसेंस नहीं कर पाएंगे कारोबार

Himachal: एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार! कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलेगी स्पैशल ट्रेन

Himachal: एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार! कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलेगी स्पैशल ट्रेन

चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन में हजारों लोग लेंगे भाग: एसपी

चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन में हजारों लोग लेंगे भाग: एसपी

भयानक हादसा: किन्नौर में 150 फुट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की गई जान, 3 घायल

भयानक हादसा: किन्नौर में 150 फुट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की गई जान, 3 घायल

Hamirpur: डीजीपी अशोक तिवारी ने की मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की

Hamirpur: डीजीपी अशोक तिवारी ने की मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की

Himachal: 18 करोड़ रुपए की लागत से बने स्मार्ट रोड की टाइलें टूटी, फुटपाथ पर गिरे पेड़

Himachal: 18 करोड़ रुपए की लागत से बने स्मार्ट रोड की टाइलें टूटी, फुटपाथ पर गिरे पेड़