मंडी: बाढ़-बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां मंडी के धर्मपुर, लौंगणी में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि करसोग घाटी में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हैं जिसमें 7 से 8 मकान बह गए हैं। कई इलाकों में गाड़ियां बह गई हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, कुल्लू की बंजार घाटी में तीर्थन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जहां बाढ़ बारिश के बाद दर्जनों रास्ते टूट गए हैं।
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के कपाही में कई मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। मंडी में पार्किंग में खड़े वाहन भी भूस्खलन की चपेट में हैं। खासकर निचले हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। दर्जनों सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं।