हरियाणा की राजनीति से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को वॉयस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनके बेटे कर्ण चौटाला को कॉल और वॉयस मैसेज के माध्यम से दी गई।
क्या कहा गया धमकी भरे मैसेज में?
वॉयस मैसेज में कहा गया, "अपने पिता को समझा लो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। हमारे काम में अड़चन न डालें, नहीं तो उन्हें 'प्रधान' के पास भेज देंगे।" यहां 'प्रधान' शब्द का संकेत नफे सिंह राठी की ओर माना जा रहा है।
कर्ण चौटाला ने दी पुलिस को शिकायत
इस गंभीर धमकी के बाद कर्ण चौटाला ने तुरंत चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को वॉयस कॉल और मैसेज के ऑडियो सबूत भी सौंपे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बढ़ी चौटाला परिवार की सुरक्षा चिंता
इस घटना के बाद चौटाला परिवार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही चौटाला परिवार को अतिरिक्त सुरक्षा देने पर विचार कर रही है।