चंडीगढ़: पंजाब ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र तीन वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी ने सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सुरजीत जिआनी को इंचार्ज नियुक्त किया है।
इसके अलावा, पार्टी ने पूर्व विधायक के.डी. भंडारी और पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलोन को सह-इंचार्ज नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों से पार्टी ने उपचुनाव में अपनी मजबूती को और बढ़ाने की रणनीति बनाई है।