अमृतसर: : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने नए बने अकाली दल के अध्यक्ष ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अकाली दल का अध्यक्ष बनने की लंबे समय से चली आ रही मंशा अब पूरी हो गई है। यह एक साजिश और पहले से तय ड्रामा"
धामी ने आरोप लगाया कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस पद पर बैठने के पीछे कोई न कोई गहरी साजिश जरूर है। उन्होंने कहा, "अध्यक्ष पद का यह एजेंडा पहले से ही तय था और कल जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ड्रामा था।"
अपनी बात को साबित करने के लिए धामी ने सुरजीत सिंह रखड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि रखड़ा ने एक दिन पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह नए अकाली दल के अध्यक्ष बनेंगे। असली अकाली दल और SGPC पर धामी का रुख इस दौरान, SGPC अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि केवल शिरोमणि अकाली दल ('तकड़ी' यानी तराजू चुनाव चिन्ह वाले) को ही मान्यता प्राप्त है। उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के उस बयान की भी कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने SGPC, उसके दफ्तर और अकाली दल का चुनाव चिन्ह लेने की बात कही थी। धामी ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही यह भी कहा कि वह SGPC चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।