वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अब चंडीगढ़ में पुलिस की वर्दी डालकर नियम तोड़ने वालों भारी जुर्माना लगेगा। बताया जा रहा है कि, कोई भी पुलिस कर्मी फिर चाहे वह वर्दी में हो जा फिर बिना वर्दी के अगर नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
ये भी जानकारी मिली है कि, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों कोई आम चालान नहीं कटेगा बल्कि उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनका चालान आम लोगों से भी डबल कटेगा। बताया जा रहा है कि ये बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों तक कोई गलत संदेश न पहुंचे कि अगर कोई आम व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसका चालान काटा जाता है और वहीं अगर कोई पुलिस वाला नियम तोड़ता है तो छोड़ दिया जाता है। वर्दी पहनने का मतलब लोगों की सुरक्षा और कानून का अनुपालन सुनिश्चित करना है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में अगर कोई भी पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ डबल चालान काटा जाएगा।