अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम को लेकर कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को इस संबंध में SGPC की एक अहम बैठक हुई, जिसके बाद यह जानकारी दी गई। SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीदी समागम की शुरुआत 21 अगस्त से होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर असम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा धोबड़ी साहिब से एक विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। यह नगर कीर्तन विभिन्न राज्यों से होते हुए 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा, जहाँ इसका भव्य समापन होगा।