चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीजेपी का अकाली दल के साथ गठबंधन का कोई इरादा नहीं है और पार्टी चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
क्या कहा मनजिंदर सिरसा ने?
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया। सिरसा ने कहा, "हम 2022 में भी (चुनाव) अलग चले थे और 2027 की चुनावी लड़ाई भी पंजाब में अकेले ही लड़ेंगे।"
उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि बीजेपी फिलहाल पंजाब में अपनी स्वतंत्र राह पर चलने की रणनीति बना रही है और पुराने सहयोगी अकाली दल के साथ हाथ मिलाने के मूड में नहीं है।