बठिंडा: इंस्टाग्राम स्टार भाभी कमल कौर की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक अमृतपाल सिंह मेहरो है, जिसे निहंग बताया जा रहा है जिसे अभी वॉटेंड बताया जा रहा है शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भाभी कमल कौर को अश्लील वीडियो अपलोड करने को लेकर धमकी दी गई थी। इस मामले का खुलासा करने के लिए बठिंडा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाएंगी। गौरतलब है कि भाभी कमल कौर और आदेश का शव अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ी कार में मिला था। पुलिस शुरू में इस मामले को हत्या मान रही थी और अब जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई है।