एशिया कप 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीता। आबुधाबी में खेले गए मैचे में भारतीय टीम ने 128 रन का लक्ष्य 16वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। सूर्या-तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अहम साझेदारी हुई। पाकिस्तान से सईम अयूब ने तीनों विकेट लिए। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले से ही दवाब बनाया और आखिरी तक पाकिस्तानी बैटर्स को उबरने का मौका नहीं दिया। साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के खाते में आया।
दोनों कप्तानों ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार सुबह ही मूड बना चुके थे कि वह पाक कप्तान सलमान अली आगा के साथ रस्मी हैंडशेक नहीं करेंगे।