लिवरपूल। भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने लिवरपूल (ब्रिटेन) में खेली जा रही वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से मात दी। जैस्मिन ने पहला राउंड गंवाने के बाद शानदार वापसी की और मुकाबले में दबदबा बना लिया।
वहीं, वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ही भारत की नूपुर श्योराण 80 किग्रा वर्ग के फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि पूजा रानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में जीत के बाद जैस्मिन ने कहा, इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।