नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले भारतीय पहलवान अमन सहरावत जाग्रेब में चल रही वल्र्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई हो गए। वह रविवार को मुकाबले से पहले ओवरवेट पाए गए। अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 केजी इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा था।
अमन से इस चैंपियनशिप में मेडल की उम्मीद थी। वह भारतीय पहलवानों के साथ 25 अगस्त को तैयारी के लिए क्रोएशिया के जाग्रेब पहुंच गए थे। एक अधिकारी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि अमन अपना वजन कंट्रोल नहीं कर पाए। जब वे वजन मापने के लिए खड़ा हुआ, तो उसका वजन 1700 ग्राम ज्यादा था। यह स्वीकार्य नहीं है।