सिरसा । (सतीश बंसल) स्थानीय युवा आकाश चाचाण ने आस्था, साहस और दृढ़ निश्चय की मिसाल पेश करते हुए 29 अगस्त से 12 सितंबर तक 6 हज़ार किलोमीटर की बाइक यात्रा पूरी की। इस रोमांचकारी और आध्यात्मिक यात्रा में भारत के सात पवित्र ज्योतिर्लिंग, एक धाम और महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर के दर्शन किए। आकाश चाचाण ने बताया कि यात्रा में कवर किए गए मुख्य स्थल सोमनाथ (गुजरात), नागेश्वर (गुजरात), महाकालेश्वर (उज्जैन, मध्यप्रदेश), ओंकारेश्वर (खंडवा, मध्यप्रदेश), भीमाशंकर (पुणे, महाराष्ट्र), घृष्णेश्वर (वेरुल, महाराष्ट्र), त्रयंबकेश्वर (नासिक, महाराष्ट्र), द्वारका और भेट द्वारका (गुजरात), शनि शिंगणापुर (महाराष्ट्र) इत्यादि हैं । यात्रा के दौरान आकाश ने प्राकृतिक कठिनाइयों, बारिश, लंबी दूरी और थकावट को मात देते हुए भक्ति और जुनून से हर पड़ाव पार किया। आकाश ने बताया कि ये यात्रा सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव भी रही।