सिरसा।(सतीश बंसल) अग्रवाल पार्क ट्रस्ट की सामान्य बैठक सोमवार करे सिरसा क्लब में हुई जिसमें सभी ट्रस्टीगणों एवं नए सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 21 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया। इस सिलसिले में अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोत्तम गोयल व परियोजना अध्यक्ष रामकृष्ण गोयल ने संयुक्त रूप बताया कि 21 सितंबर को सुबह 9.15 बजे महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का श्री गणेश किया जाएगा। बैठक के दौरान ट्रस्ट के उपप्रधान कीर्ति गर्ग व पवन गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट, हरिभजन व पीर मंदिर कमेटी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। बैठक में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 21 सितंबर के कार्यक्रम में अग्रसमाज के उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिनका एमबीबीएस में सरकारी कॉलेज में एडमिशन हुआ है। बैठक में ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोत्तम गोयल, कीर्ति गर्ग, कपिल सरावगी, हर्ष मरोदिया, पवन गोयल, सुनील गर्ग, रामकृष्ण गोयल, संजय गर्ग, प्रवीण महिपाल, जी.डी मित्तल, वेदभूषण गर्ग, प्रवीण गोयल, अशोक बांसल, विनय अग्रवाल, अशोक बांसल, विनोद गर्ग, नमन मित्तल व विज्ञात बांसल भी मौजूद थे।