नई दिल्ली। Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G लांच कर दिया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो Moto G96 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। यह फोन 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन एशले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर में उपलब्ध है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Moto G96 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले वाटर रेसिस्टेंट टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड हैलो UI स्किन पर काम करता है, जिसे तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और ऑटोफोकस और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल नेनो सिम, 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।