नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में अपना नया पोर्टेबल पावर बैंक लांच किया है। कंपनी का यह नया पावर बैंक उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो ट्रैवल या रोजमर्रा में फास्ट और मल्टी-डिवाइस चार्जिंग सॉल्यूशन चाहते हैं। नए Xiaomi Compact Power Bank 20,000 में 20,000mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है और इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। खास बात यह है कि यह पावर बैंक एक इन-बिल्ट USB-C केबल के साथ आता है और फिर भी इसका वजन सिर्फ 342 ग्राम है। डिवाइस में मैट फिनिश के साथ PC+ABS बॉडी दी गई है और इसे डार्क ग्रे और आइवरी ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
Xiaomi Compact Power Bank 20,000 की कीमत 1,799 रुपए रखी गई है और इसे Amazon, Flipkart, Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 10 जुलाई 2025 से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें को Xiaomi Compact Power Bank 20000 में यूजर एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक इन-बिल्ट USB-C केबल, एक USB-C पोर्ट (PD और QC 3.0 सपोर्ट के साथ) और एक USB-A पोर्ट शामिल है। दो-तरफा फास्ट चार्जिंग के अलावा, यह स्मार्टवॉच जैसे लो-पावर डिवाइसेज के लिए भी सपोर्ट करता है।
Xiaomi का दावा है कि पावर बैंक में 12 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन है जो ओवरचार्जिंग, हाई टेम्परेचर और शॉर्ट सर्किट जैसी प्रॉब्लम्स से बचाता है। यह प्रोडक्ट एयर ट्रैवल के लिए भी कंप्लायंट है, यानी आप इसे फ्लाइट में कैरी कर सकते हैं। इसकी पोर्टेबिलिटी, वजन और इन-बिल्ट केबल जैसी सुविधाएं इसे डेली यूज के लिए काफी प्रैक्टिकल बनाती हैं।