हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दी गई है। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह बढ़ी हुई पेंशन 1 नवंबर से लागू होगी। इससे पहले, 1 जनवरी 2024 को पेंशन 2,750 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए की गई थी।
लगभग ढाई घंटे चली इस मीटिंग में 17 अक्टूबर को सोनीपत में नायब सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।