सिरसा।(सतीश बंसल)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के मार्गदर्शन में सिरसा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। मीटिंग में प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा व प्रदेशउपाध्यक्ष आनंद बियानी ने मुख्य रूप से शिरकत की। शहरी प्रधान कीर्ती गर्ग व महासचिव अश्विनी बांसल ने सभी का स्वागत। मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष अंजनी कनोडियाए जिला प्रधान आई टी सेल संदीप मिढ़ाए सरंक्षक सण् कवंलजीत सिंह व रामकृष्ण गोयल ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से यातायात की समस्या से आमजन परेशान है, जिसका सबसे बड़ा कारण है पाइप लाइन कार्य, जिससे धूल मिट्टी व अव्यवस्था के कारण बाजारों में ग्राहक न पहुंचने से काम ठप हो गया है। आमजन की समस्या को देखते हुए आगामी दिनों में प्रशासन से संपर्क करके आमजन की यातायात संबंधी परेशानियों को सुलझाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात करते हुए जल्द ही कार्यकारिणी की मीटिंग की आवश्यकता पर बल दिया गया। आनंद बियानी ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर सभी कोर कमेटी सदस्य भीम सिंगला, देवेंद्र डागा, हीरा लाल गर्ग, अमित गाबा, नरेश जिंदल, प्रेम गुप्ता, प्रवीण महीपाल, नरेश जिंदल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।