सिरसा।(सतीश बंसल)। शहर के हरि विष्णु कॉलोनी की गली नंबर-3 में श्री रामानुज हनुमान मंदिर के हाल में सभी वार्ड के वरिष्ठ और भाई चारा गु्रप के सदस्यों की एक मीटिंग हुई, जिसमें पिछली मीटिंग में जिन समस्याओं जैसे कि केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 से लेकर टी प्वाइंट कंगनपुर ऑटो मार्केट रोड के ऊपर थोड़ी सी बरसात में पानी एक सप्ताह तक जमा रहना, वार्ड की राम गली, कालूराम सेठी वाली गली और ममता क्लीनिक वाले एरिया में सीवर का पानी पिछले 20 दिनों से जमा रहना और ऑटो मार्केट के शुरूआत से लेकर रुद्रा मोटर तक सडक़ का बिल्कुल टूटा हुआ होना और वार्ड में सफाई का न होना इत्यादि काफी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और यह निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं के निदान हेतु एक पत्र लिखा जाए और इन पत्रों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए समाधान शिविर में डीसी सिरसा के माध्यम और सभी संबंधित विभागों को दिया जाए। सभी ने मौके पर समस्याओं के निदान हेतु अलग-अलग पत्र लिख कर और सभी के हस्ताक्षर करवाए और सोमवार को पत्र देने का निर्णय लिया। इस मीटिंग में सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट ओम प्रकाश अरोड़ा, राम कुमार ढिल्लों, राजेंद्र ढाका, सुरजीत सहारण, सज्जन भांभू, कैप्टन महावीर सोलंकी, ओम प्रकाश जांगड़ा, वार्ड पार्षद संजय कुमार, बलबीर सिंह, सुरेश जोशी, अविनाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, मोहन लाल शर्मा, जनक राज गोदारा, देवी लाल, दलीप सिंह, जगदीश बिश्नोई, देवी लाल खादी बोर्ड वाले, महावीर शर्मा, वीरेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, मुंशी राम, पवन कुमार शर्मा, प्रताप सिंह, महेश शास्त्री, जय प्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार सहित गणमान्य वार्ड वासी उपस्थित रहे। मीटिंग के अंत में राजेंद्र ढाका ने सभी का मीटिंग में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया।