शिमला हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जगह- बरसात से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज 4 जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, चंबा और कुल्लू जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिला में सभी स्कूल आज बंद किए गए हैं। कुल्लू जिला के मनाली और बंजार डिवीजन के स्कूलों में भी छुट्टी की गई है।