वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत वर्ष 2047 तक तीस ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई के नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के समय सरकार की प्राथमिकता लागत नियंत्रण पर थी।
सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सहायता देने के प्रयासों की भी दी जानकारी
उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भारत की राजकोषीय और मौद्रिक नीति की निरंतर निगरानी का दायित्व सौंपा गया था। पीयूष गोयल ने सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सहायता देने के प्रयासों की भी जानकारी दी।
अगली पीढ़ी के वस्तुओं एवं सेवा कर सुधारों से लोगों को होगा फायदा
उन्होंने आगे जोड़ते हुए यह भी कहा कि अगली पीढ़ी के वस्तुओं एवं सेवा कर सुधारों से लोगों को फायदा होगा और इससे कराधान प्रणाली सरल हुई है।
2017 में जीएसटी की शुरुआत आजादी के बाद का सबसे बड़ा परिवर्तन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में जीएसटी की शुरुआत आजादी के बाद का सबसे बड़ा परिवर्तन था। साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी ने व्यवस्था को भ्रष्टाचार, बिचौलिये और कागजी कार्रवाई से मुक्त बनाने में सहायता की है।