सिरसा। (सतीश बंसल)। आनंद सरोवर, ब्रह्माकुमारी आश्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा शिक्षकों की आध्यात्मिक बैठक व सेमीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संत जेवियर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा के संकाय सदस्य सिस्टर जैकलिन, सिस्टर अलीशा, रविंद्र टिन्ना एवं शिक्षक गणों ने भाग लिया। इस सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों को आत्मिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों, सकारात्मक चिंतन और तनावमुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ दीदी वीनू द्वारा की गई। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका, उनके आचरण और आत्मिक शक्ति के विषय में मार्गदर्शन दिया। एक बालिका ने नृत्य प्रस्तुति द्वारा भव्य स्वागत किया। शिक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत विषय पर एक अत्यंत भावनात्मक और ज्ञानवर्धक व्याख्यान हुआ। बहन बिंदु ने बताया कि शिक्षक सिर्फ विषय पढ़ाने वाले नहीं होते, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान एक शांत वातावरण में सभी शिक्षकों ने राजयोग ध्यान का अभ्यास किया। इसमें आंतरिक शांति, आत्म-विश्लेषण और तनाव प्रबंधन की विधियां सिखाई गई। यह सेमिनार शिक्षकों के मानसिक, आत्मिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस प्रकार के आयोजन न केवल व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार भी करते हैं।अंत में सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं प्रसाद ग्रहण करवाया गया। सभी ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।