धर्मशाला; आईपीएल के लिए दोबारा से तय किए गए शेड्यूल में धर्मशाला को कोई भी मुकाबला नहीं दिया गया है। धर्मशाला में आठ मई को खेले जा रहे पंजाब किंग्स में दिल्ली मुकाबला मात्र 10.2 ओवर में ही रोक दिया गया था। अब उक्त मैच को 24 मई को जयपुर शिफ्ट किया गया है, जबकि पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला भी जयपुर में ही 26 मई को खेला जाएगा।