नई दिल्ली युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि खेल के इस पारंपरिक फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नए उपकप्तान होंगे। उपकप्तान का चयन आसान लगता है, क्योंकि पंत विदेशी परिस्थितियों में भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और जसप्रीत बुमराह का कद इतना बड़ा है कि उन्हें उपकप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है। साथ ही जब उनकी खुद की फिटनेस भी संदिग्ध है, तो उनका पूरी सीरीज के लिए खेलना अनिश्चित है। पंत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक के औसत से इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह इन देशों में सात बार 90 और 99 के बीच स्कोर बना चुके हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं, तो उन्हें उपकप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है।
शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी। इसको लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है। गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करेंगे। निश्चित तौर पर यह देखना होगा कि गंभीर और गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम को कहां तक पहुंचाते हैं। गिल के ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।