चंडीगढ़ : पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। इसके मद्देनजर बी.बी.एम.बी. के खिलाफ पंजाब सरकार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई है। पंजाब सरकार ने अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर कर 6 मई के आदेश को गलत ठहराया है। सरकार ने इस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने पंजाब को बी.बी.एम.बी. के काम में हस्तक्षेप न करने का निर्देश दिया था।
पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर बी.बी.एम.बी. द्वारा अवैध रूप से पंजाब का पानी छीनने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही 2 मई की बैठक को गलत तरीके से बता कर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की गई है।
पंजाब सरकार ने कहा कि बिना किसी अधिकार से बी.बी.एम.बी. ने हरियाणा को देने की कोशिश की। पंजाब सरकार का सवाल था कि जब फैसला ही नहीं हुआ तो आदेश कैसे लागू किया जा सकता है।