कोलंबो। हरमनप्रीत कौर की अगवाई वाली टीम इंडिया रविवार को कोलंबो में होने वाले ट्राई सीरीज के फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम इंडिया की नजरें मेजबानों को धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी। भारत और श्रीलंका की लीग स्टेज में दो बार भिड़ंत हुई थी, एक बार टीम इंडिया को जीत मिली थी, वहीं एक बार हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल की यह जंग आसान नहीं होने वाली है।
श्रीलंका के खिलाफ हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपना अभियान चार मैचों में एक सफलता के साथ तीसरे और आखिरी पायदान पर खत्म किया।