नई दिल्ली। वूमंस टी-20 वल्र्ड कप एशिया क्वॉलिफायर में संयुक्त अरब अमीरात ने पूरी टीम को रिटायर आउट कर दिया। शनिवार को बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ यूएई ने 16 ओवर में 192 रन बनाए, लेकिन जब टीम को लगा कि बारिश की संभावना है, तो उसने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। टी-20 इंटरनेशनल मैच में पारी घोषित करने का नियम लागू नहीं होता। इसलिए ओपनर्स तीर्था सतीश और कप्तान ईशा रोहित ओझा ने अंपायर को सूचना दी और अपने पैवेलियन की ओर चले गए।
टीम ने बचे हुए चार ओवर भी नहीं खेले। यूएई की ईशा के शतक की बदौलत कतर को 193 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में कतर 11.1 ओवर में 29 रन पर सिमट गई। इस तरह यूएई को 163 रन से जीत मिली। यूएई की कप्तान ईशा ने 55 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए। दूसरी ओपनर तीर्था सतीश ने 11 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 192 रन की साझेदारी की।