नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा कि मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था।
लेकिन फिर सब कुछ बदला। मैंने कर दिखाया है, मैंने वो रन बनाए, जो मुझे बनाने थे। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना बंद कर दूंगा।