सिरसा।(सतीश बंसल)। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सिरसा में जीवन कौशल पर आधारित एक दिवसीय क्षमता निर्माण पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र दहिया के मार्गदर्शन में दीप प्रज्जवलन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र दहिया ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में जीवन कौशल पर आधारित महत्ती जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि समस्याओं के समाधान, समय प्रबंधन, संप्रेषण कौशल तथा टीमवर्क जैसे गुण भी आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों व विद्यार्थियों में आवश्यक जीवन कौशल विकसित करना है जिससे वे भावनात्मक, सामाजिक व नैतिक रूप से सशक्त बन सकें। कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षक रवि कुमार ने प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों व समूह चर्चाओं के माध्यम से आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता, नेतृत्व कौशल तथा तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक साझा किया गया तथा प्राचार्य नरेंद्र दहिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि इस प्रकार की कार्यशाला समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित किया जा सके।