सिरसा। (सतीश बंसल) जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भगत नामदेव धर्मशाला में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 पूर्व प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक धर्मपाल गर्ग ने रिबन काटकर किया । संस्थान के कार्यक्रम सहायक अंशुल जैन ने बताया कि इस कार्यकम में एक्सपर्ट संस्थान के निदेशक मुख्य वक्ता विनीत छाबड़ा ने उद्यमिता के गुर साझा किए और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसने सभी का मन मोहा ।कार्यक्रम के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिया ने प्रथम, आरजू ने द्वितीय और किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सांत्वना पुरस्कार अरजमीत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर काजोल और कल्पना को सौभाग्यशाली श्रोता से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में सिमरन सोनी, सोनिया रानी और मुस्कान सोनी शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी पुनीत कुमार, पूनम ऐलावादी, रेखा सोनी, मंजू वाला, आशा फुटेला, आशा कंबोज, रीतू सोनी, सीमा सोनी और संतोष रानी सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। जन शिक्षण संस्थान निदेशक धर्मपाल गर्ग ने सभी विजेताओं और मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।