सिरसा. ।(सतीश बंसल).. वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सिरसा पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियां के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस लाइन परिसर,कार्यालयों व अन्य थाना चौकियों तथा आसपास के क्षेत्र में श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाकर समाज में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया । पुलिसकर्मियों ने थाना परिसरों में उगी घास और झाड़ियों को काटा कर पुराने कचरे को हटाया गया तथा कार्य स्थलों की व्यवस्थित ढंग से सफाई की गई,साफ-सफाई के इस प्रयास से न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ी, बल्कि पुलिसकर्मियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी हुआ है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि साफ सफाई से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है,बल्कि इससे मनुष्य का मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर एक सकारात्मक माहौल तैयार करता है जो कार्य कुशलता को भी बढ़ता है,जिससे काम करने की क्षमता भी बढती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रमदान,महादान इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता को बढावा देने चाहिए,क्योकिं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग निवास करता है । उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के अंदर स्वच्छता की प्रति जागरूकत बढेगी और समाज में भी स्वच्छता का संदेश जाएगा । उन्होंने बताया कि नियमित साफ-सफाई से कार्यस्थल बेहतर होता है और यह अनुशासन एवं जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनता है । उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ समाज को यह संदेश देना है कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें । पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने जिला के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप जहां भी रहते हैं, उसके आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखना आपका दायित्व है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपना अहम योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वच्छता को लेकर सिरसा पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरणा देगी । स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है ।