सिरसा ।।(सतीश बंसल) हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला अपने सहयोगियों के साथ रूप नगर में पहुंचे और बिन मां-बाप की बेटी की शादी में मामा बनकर भात की रस्म निभाई । मनीष सिंगला ने भात की रस्म अदा करते हुए बेटी को आशीर्वाद दिया और उसे एक नई शुरुआत के लिए सशक्त बनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हारे का सहारा ट्रस्ट उनकी स्वर्गीय माँ सुशीला देवी की प्रेरणा से बना हैं और ट्रस्ट उनके पदचिह्नों पर चलते हुए निरंतर कार्य कर रहा हैं । ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल के मार्गदर्शन में ट्रस्ट ने 101 बेटियों की शादी में भात करने का संकल्प लिया था, जिस पर निरंतर चल रहे हैं। भात भरते समय ऐसा महसूस होता हैं जैसे स्वर्गीय सुशीला देवी का आशीर्वाद मिल रहा हैं । मनीष सिंगला ने कहा कि हारे का सहारा ट्रस्ट वंचितों का सहारा हैं, कोई भी बेटी या उनका परिवार उनसे संपर्क कर सकता हैं और वे ख़ुद भात भरने आयेंगे । रूप नगर में पूजा की शादी में भात भरकर आशीर्वाद दिया गया । पूजा ने परिजनों ने मनीष सिंगला का आभार जताते हुए इसे सच्ची सेवा बताया । इस मौके पर जसविंदर पिंकी, लखविंदर कौर, निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, पूर्व पार्षद कौशल्या वर्मा , वार्ड नंबर 12 पार्षद दीपक बंसल, वार्ड नंबर 13 पार्षद मनीष कुमार , बलवंत शैली, आनंद रावत, कपिल वर्मा , योगेश बिजारनिया इत्यादि मौजूद थे ।